विलुप्त प्रजाति का कैमेलियन बरामद

देखने लोगों की भीड़ उमड़ी

By SANDIP TIWARI | June 15, 2025 11:07 PM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन के तरुई गांव में विलुप्त प्रजाति का कैमेलियन बरामद हुआ.जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ी.मालूम हो कि इलाके के एक निवासी ने अपने घर में सर्वप्रथम विलुप्त प्रजाति के कैमेलियन को देखा था. जानकारी मिलने के बाद कैमेलियन को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी.घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी.जानकारी मिलने के बाद वन कर्मी इलाके में पहुँचे.ग्रामीणों ने बरामद कैमेलियन को वन कर्मियों के हवाले किया.वन कर्मियों का कहना है कि इस तरह की प्रजाति के कैमेलियन की संख्याओं में कमी आ रही है. कैमेलियन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version