ताराफेनी पर बना फेयर वेदर ब्रिज डूबा

झाड़ग्राम जिले के बिनपुर-1 नंबर ब्लॉक स्थित लालगढ़ के निश्चिंतपुर इलाके में ताराफेनी नदी पर बना फेयर वेदर ब्रिज (अस्थायी पुल) भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से डूब गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:49 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर उफनती नदी और डूबे हुए पुल को पार करने की कोशिश भी की, जिससे एक बड़े हादसे का खतरा पैदा हो गया था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने फेयर वेदर ब्रिज के दोनों छोर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की कोशिश न करे. यातायात प्रभावित होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि जब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक इलाके में इस तरह की समस्याएं लगातार बनी रहेंगी.

घाटाल : तालाब में डूबने से सात वर्षीय बच्ची की मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version