अस्वाभाविक मौत के मामलों में परिजनों को बना रहा था निशाना
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना अंतर्गत सड़रंग इलाके में पुलिस ने खुद को सीआइडी अधिकारी बताने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अभिजीत महापात्र है, जो मृत व्यक्तियों के परिजनों को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठने की कोशिश करता था. जानकारी के अनुसार, अभिजीत उन परिवारों को चिह्नित करता था जिनके किसी सदस्य की अस्वाभाविक मौत हो चुकी होती थी. वह मृतक के बारे में पूरी जानकारी जुटाकर उनके घर पहुंचता और खुद को सीआइडी अधिकारी बताकर कहता कि मामले में जांच चल रही है. इसके बाद वह परिजनों को डराकर मामला ‘निपटाने’ के नाम पर मोटी रकम मांगता था.सोमवार को वह सड़रंग इलाके में एक विधवा महिला के घर गया. महिला के पति की हाल में अस्वाभाविक मौत हुई थी. अभिजीत ने महिला को डराते हुए कहा कि केस में सीआइडी जांच चल रही है और बात को रफा-दफा करने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की. महिला को उसकी बातों पर शक हुआ. उसने आसपास के लोगों को सूचना दी. ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद पाया कि आरोपी नकली सीआइडी अधिकारी है.उसके पास से एक फर्जी परिचय पत्र भी बरामद किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की ठगी की घटनाएं की हैं.
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है