-इससे पहले पानीहाटी में एक फ्लैट से पकड़े गये थे तीन बांग्लादेशी
कोलकाता. रहड़ा थाने की पुलिस ने न्यूटाउन के इको पार्क इलाके से एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद जियाउद्दीन मंडल है. वह इको पार्क थाना के घुनी पंचायत का निवासी है. इससे पहले रहड़ा थाने की पुलिस ने तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद जियाउद्दीन के बारे में पुलिस को पता चला. पूछताछ में पता चला है कि जियाउद्दीन बांग्लादेशी घुसपैठियों से मोटी रकम लेकर उनका फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाया करता था.
मालूम हो कि हाल ही में रहड़ा थाने की पुलिस ने पानीहाटी में एक आवासन में एक फ्लैट में छापेमारी कर पहले एक बांग्लादेशी दंपती आबू तादेर और आसमा को गिरफ्तार किया. फिर उन्हें उक्त फ्लैट में पनाह देने के आरोप में अदिति उर्फ प्रिया को गिरफ्तार किया. वह भी मूल रूप से बांग्लादेशी ही निकली, जो फर्जी तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवायी थी. तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस को जियाउद्दीन के बारे में पता चला. पता चला कि जियाउद्दीन ही अदिति का भी वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत सारे दस्तावेज बनाया था, जिसके बाद से अदिति केष्टोपुर और फिर बाद में पानीहाटी में रहने लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है