बैरकपुर. बरानगर नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड के शिशिर कुमार रोड इलाके में मंगलवार रात नशे में एक बेटे ने पैसे नहीं देने पर पिता की तकिया से सांस रोक कर हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम ललित कुमार अधिकारी (74) बताया गया है, जबकि आरोपी बेटे का नाम गौतम अधिकारी है. बताया जाता है कि मंगलवार देर रात गौतम शराब के नशे में था. पिता घर पर अकेले थे. गौतम पेशे से ऑटो चालक है. वह ससुराल में रहता है. बीच-बीच में वह पिता से पैसे मांगने के लिए घर आता था. मंगलवार रात को भी वह पैसे मांगने के लिए आया. जब उसके पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो गौतम ने तकिये से उनकी सांस रोक कर हत्या कर दी. फिर वह तड़के ही बरानगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बेडरूम से शव बरामद किया. मृतक की दीदी ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें