बांग्लादेश लौटने से पहले महिला घुसपैठिया गिरफ्तार

भारतीय दलाल भी पकड़ाया

By SANDIP TIWARI | July 2, 2025 11:24 PM
an image

भारतीय दलाल भी पकड़ाया

कल्याणी. नदिया जिले की धानतला थाना पुलिस ने बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रही एक महिला घुसपैठिया और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है. दोनों को रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार महिला की पहचान बांग्लादेश के सतखीरा जिले की रहने वाली अनीसा खातून (29) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, अनीसा एक साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसी थी और भारतीय दलाल हबीबुर विश्वास की मदद से फर्जी दस्तावेज बनवा कर मुंबई में काम करने चली गयी थी.हाल ही में वह फिर से बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सीमावर्ती इलाके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अनीसा ने भारत में रहते हुए पहचान संबंधी भारतीय दस्तावेज तैयार करवाये थे. अब दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version