एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर धुआं निकलने से अफरातफरी
सप्ताह के पहले दिन एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गयी. अपराह्न लगभग 3:30 बजे सोमवार को एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन के ब्लू लाइन डाउन स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच में एक कमरे से धुआं निकलता देखा गया. यात्रियों में क्षण भर में दहशत फैल गयी. धुंआ देख यात्री स्टेशन से बाहर भागने लगे.
By BIJAY KUMAR | May 26, 2025 11:05 PM
कोलकाता.
सप्ताह के पहले दिन एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर धुआं देखकर यात्रियों में दहशत फैल गयी. अपराह्न लगभग 3:30 बजे सोमवार को एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन के ब्लू लाइन डाउन स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच में एक कमरे से धुआं निकलता देखा गया. यात्रियों में क्षण भर में दहशत फैल गयी. धुंआ देख यात्री स्टेशन से बाहर भागने लगे.
घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी जिसके बाद मौके पर मेट्रो अग्निशमन विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दरअसल, सोमवार होने के कारण कार्यालय और स्कूल कॉलेज के छात्र अपने घरों को लौट रहे थे, तभी उक्त घटना हुई. एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है