चुनाव आयोग कार्यालय के भवन में आग, अफरातफरी

चुनाव आयोग का कार्यालय जिस बिल्डिंग में है, वहां आग लगने से अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | June 24, 2025 1:52 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

चुनाव आयोग का कार्यालय जिस बिल्डिंग में है, वहां आग लगने से अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक आग बिल्डिंग में पहले फ्लोर पर स्थित बामर लॉरी डेटा सेंटर के कमरे में लगी थी. कुछ ही देर में पूरे भवन में काला धुआं फैल गया. सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. फायर ब्रिगेड सूत्रों के मुताबिक आग कैसे लगी, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.

इस अग्निकांड में चुनाव आयोग का दफ्तर किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं हुआ है. उनके दफ्तर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन आने वाला संगठन बामर लॉरी डेटा सेंटर चुनाव आयोग की बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर स्थित है. यहीं पर आग लगने की घटना सोमवार को हुई. चुनाव आयोग का दफ्तर चौथी मंजिल पर है. चूंकि सोमवार का दिन आयोग के लिए अहम था, क्योंकि कालीगंज उपचुनाव को लेकर आयोग के दफ्तर में हलचल बढ़ी हुई थी. इसलिए, ज्यादातर कर्मचारी बिल्डिंग में ही मौजूद थे. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर दफ्तर को पहले ही खाली करा लिया गया था. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.

पिछले कुछ सप्ताह में राज्यभर में आग की कई बड़ी घटनाएं सामने आयीं हैं. जिसने प्रशासन को भी सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version