पोद्दार कोर्ट स्थित इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान में लगी भयावह आग

इस बार मध्य कोलकाता के कार्यालय क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध पोद्दार कोर्ट में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.

By GANESH MAHTO | May 8, 2025 1:31 AM
an image

दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर पाया काबू कोलकाता. बड़ाबाजार अंचल के जोड़ासांको में लगी आग की घटना के बाद बुधवार को मध्य कोलकाता में एक और भयानक अग्निकांड हुई. इस बार मध्य कोलकाता के कार्यालय क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध पोद्दार कोर्ट में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग कुछ ही समय में फैलने से इलाके में दहशत फैल गयी. आग पर काबू पाने के लिए आठ गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. बहूबाजार थाने की पुलिस ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस और अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पोद्दार कोर्ट स्थित कार्यालय भवन के निचले हिस्से में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी. कुछ ही देर में पूरा इलाका धुएं से ढक गया. आग की खबर फैलते ही चारों ओर दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग बढ़ती ही रही. पोद्दार कोर्ट में कई कार्यालय और दुकानें हैं. दिन के व्यस्त घंटों के दौरान सैकड़ों लोग कार्यालयों में काम कर रहे थे. कार्यालय के कर्मचारियों को नीचे लाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. दमकलकर्मियों ने उक्त इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग बुझाना शुरू किया. आठ गाड़ियां पहुंचीं. तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. माना जा रहा है कि आग दुकान की एसी से लगी होगी. आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version