बेलियाघाटा में एक के बाद एक कई दुकानों में आग लगने से अफरातफरी

बेलियाघाटा इलाके में बर्फ फैक्टरी के पास सड़क किनारे मौजूद एक के बाद एक दुकानों में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग बुधवार दोपहर को लगी थी. इस घटना में एक शख्स झुलस गया. खबर पाकर आग बुझाने के लिए पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

By BIJAY KUMAR | March 26, 2025 11:19 PM
feature

कोलकाता.

बेलियाघाटा इलाके में बर्फ फैक्टरी के पास सड़क किनारे मौजूद एक के बाद एक दुकानों में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग बुधवार दोपहर को लगी थी. इस घटना में एक शख्स झुलस गया. खबर पाकर आग बुझाने के लिए पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बेलियाघाटा सेल्स टैक्स कार्यालय के पास सड़क किनारे स्थित एक दुकान में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गयी. आग पल भर में फैल गयी और आसपास की कई दुकानों को चपेट में ले लिया. देखते ही देखते चारों ओ काला धुआं भर गया.

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह हादसा गैस सिलेंडर फटने के कारण हुआ. अग्निशमन विभाग का अनुमान है कि आग वहीं से फैली होगी. स्थिति पर काबू पाने के लिए कुछ समय तक उस सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया. तीन घंटे में आग पर काबू पाने के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. आग कैसे लगी, इससे जुड़े सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version