ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन : राज्य को मिले 391 करोड़

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए फंड आवंटित किया है. राज्य सचिवालय के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य सरकार को 391 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.

By BIJAY KUMAR | May 31, 2025 11:07 PM
feature

कोलकाता.

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए फंड आवंटित किया है. राज्य सचिवालय के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य सरकार को 391 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. पिछले दो साल से इस केंद्रीय परियोजना के लिए राज्य को मिलने वाला फंड का आवंटन बंद था. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कहते हुए धन रोक दिया था कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा केंद्र सरकार के शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है. आखिरकार राज्य को चालू वित्तीय वर्ष की पहली किस्त मिल गयी है. इस आवंटन का उपयोग ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार, वेलनेस सेंटर स्थापित करने में किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version