गैंगस्टर चंदन की हत्या के पांच आरोपी न्यूटाउन से गिरफ्तार

पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 20, 2025 12:41 AM
an image

सफलता. बिहार व बंगाल पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

संवाददाता,कोलकातापटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस के संयुक्त अभियान में कोलकाता के न्यूटाउन स्थित एक बहुमंजिली आवासीय परिसर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से चार पर सीधे तौर पर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. इस ऑपरेशन को बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया. बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश बंगाल की एक जेल में रची गयी थी.

बंगाल की जेल में रची गयी थी हत्या की साजिश

शेरू ने अपने एक गुर्गे को दी थी सुपारी. पुलिस जांच में सामने आया है कि चंदन हत्याकांड का संबंध बंगाल से है. आशंका जतायी जा रही है कि पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह उर्फ ओंकार सिंह ने अपने एक गुर्गे को चंदन मिश्रा की हत्या के लिए सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि शेरू और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में शुरू हुई थी. जेल से रिहा होते ही शेरू ने तौसीफ से दोबारा संपर्क किया था. हत्या को अंजाम देने से पहले तौसीफ और उसके साथी पटना के समनपुरा पहुंचे और पारस अस्पताल के पीछे एक अपार्टमेंट में डेरा डाला. वहीं से उन्होंने अस्पताल की रेकी की थी.

कौन था गैंगस्टर चंदन

जेल में शेरू से पुलिस ने की पूछताछ

शेरू कभी चंदन का क्राइम पार्टनर था और एक समय था जब दोनों मिलकर गिरोह चलाते थे. बाद में किसी विवाद के कारण चंदन ने अलग राह पकड़ ली. बिहार पुलिस और एसटीएफ के अधिकारियों ने पुरुलिया जेल में शेरू सिंह से गहन पूछताछ की है. दोनों राज्यों की एसटीएफ शेरू से आगे भी पूछताछ जारी रखेगी, ताकि इस साजिश के सभी पहलुओं और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version