टीटागढ़ : युवा तृणमूल नेता खुर्रम खान समेत पांच गिरफ्तार

टीटागढ़ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात युवा तृणमूल नेता मोहम्मद खुर्रम खान समेत पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 20, 2025 12:15 AM
an image

हथियार के साथ दबोचे गये सभी

आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए रच रहे थे साजिश

सभी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

टीटागढ़ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात युवा तृणमूल नेता मोहम्मद खुर्रम खान समेत पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. शनिवार को सभी को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सभी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद एहतिशाम उर्फ खुर्रम (38), अहमद अली उर्फ चुनुआ (42), शेख सद्दाम हुसैन (30), मोहम्मद मंसूर उर्फ भाकाओ (45) और मोहम्मद अली उर्फ मुन्ना (56) हैं. पांचों में खुर्रम टीटागढ़ के आरपी गुप्ता पथ और बाकी चार टीटागढ़ के जीसी रोड के निवासी हैं.

गिरफ्तार लोगों में चुनुआ के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक रिवाल्वर बरामद किया. ये सभी लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही साजिश के तहत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि, इसके पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग की पुलिस और टीटागढ़ थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर बनहुगली से दबोच लिया.

इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि युवा तृणमूल नेता खुर्रम पेशे से प्रमोटर भी है. शुक्रवार देर रात सभी को दबोचा गया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि अक्तूबर 2020 में टीटागढ़ में मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या हुई थी. उस घटना में मोहम्मद खुर्रम पर भी आरोप लगा और उसे गिरफ्तार भी किया गया. बाद में कोर्ट से वह जमानत पर बाहर था. वह मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version