मॉल में पांच दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

महानगर के एक्रोपोलिस मॉल में बुक लवर्स नामक संस्था की ओर से पांच दिवसीय विशेष पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो 25 मई तक चलेगा

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 12:15 AM
feature

कोलकाता. महानगर के एक्रोपोलिस मॉल में बुक लवर्स नामक संस्था की ओर से पांच दिवसीय विशेष पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो 25 मई तक चलेगा. बताया गया है कि इस पुस्तक मेले के वर्तमान संस्करण में 10 लाख से भी अधिक नयी और प्रयुक्त पुस्तकें प्रदर्शित की गयी हैं, जो 20 से भी अधिक लोकप्रिय विषयों पर आधारित हैं. मेला एक लाइब्रेरी की तरह सजाया गया है. इस संबंध में बुक लवर्स के सह-संस्थापक आरके शंकर ने कहा कि कोलकाता में यह हमारा 11वां और एक्रोपोलिस मॉल के साथ दूसरा पुस्तक मेला है. इस मौके पर मर्लिन ग्रुप के कॉर्पोरेट जनरल मैनेजर (हॉस्पिटैलिटी एंड मॉल) शुभदीप बसु ने कहा कि एक्रोपोलिस मॉल में हम अपने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण और नवाचार कार्यक्रम आयोजित करके खुश हैं. वर्तमान समय में बच्चों व युवाओं में वर्चुअल दुनिया में डूबने के साथ पुस्तक पढ़ने का झुकाव कम हो रहा है. युवाओं को पुस्तक के प्रति आकर्षित करने के लिए यह मेला आयोजित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version