West Bengal : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से कई गोदाम जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई थी, जिसके बाद दमकल की करीब 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने बताया कि आग मानिकतला के पास भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित प्लास्टिक सामग्री रखने के एक गोदाम में सबसे पहले लगी थी और फिर इसने आसपास के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया और विकराल रूप धारण कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें