कोलकाता. सियालदह मंडल की लोकल ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ायी गयी है. अब डायमंड हार्बर और बारासात शाखाओं पर पांच अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जायेंगी. सियालदह-डायमंड हार्बर सेक्शन में तीन इएमयू स्पेशल और बारासात-बशीरहाट सेक्शन में दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. नयी इएमयू ट्रेनें सोनारपुर-डायमंड हार्बर इएमयू स्पेशल, डायमंड हार्बर-बालीगंज इएमयू स्पेशल, बालीगंज-सोनारपुर इएमयू स्पेशल, बारासात-बशीरहाट और बशीरहाट-बरसात इएमयू स्पेशल हैं. रेलवे सूत्रों के अनुसार, डायमंड हार्बर लोकल ट्रेन सोनारपुर से सुबह पांच बजे रवाना होगी और शाम 6.05 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. डायमंड हार्बर से बालीगंज लोकल ट्रेन चलेगी. यह सुबह 6:30 बजे डायमंड हार्बर से रवाना होगी और सुबह 7:56 बजे बालीगंज पहुंचेगी. बशीरहाट लोकल ट्रेन बारासात से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी. यह शाम 7:30 बजे पहुंचेगी. एक और ट्रेन बशीरहाट से सुबह 7:35 बजे रवाना होगी, यह बारासात तक जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें