खराब मौसम व विभिन्न डैमों से पानी छोड़ने के कारण ही बाढ़ जैसे हालात : देव

देव का कहना है कि कई दिनों से खराब मौसम और लगातार बारिश व विभिन्न डैम से पानी छोड़ने के कारण इलाके जलमग्न हो गये हैं.

By GANESH MAHTO | July 31, 2025 1:40 AM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में बाढ़ जैसे उत्पन्न हुए हालात का इलाके के सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव ने जायजा लिया और एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान सांसद देव के साथ राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम, जन स्वास्थ्य व कारिगरी दफ्तर के प्रधान सचिव सुरेंद्र गुप्ता, पश्चिम मेदिनीपुर जिलाशासक खुर्शीद अली कादरी, जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. देव का कहना है कि कई दिनों से खराब मौसम और लगातार बारिश व विभिन्न डैम से पानी छोड़ने के कारण इलाके जलमग्न हो गये हैं. कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रशासन की ओर से पीड़ितों को राहत शिविरों में ले जाया गया. उनकी देखभाल की जा रही है. मेडिकल सेवा दी जा रही है. इलाके में लगभग तीन सौ कम्युनिटी किचन खोले गये हैं. परिस्थितियों को काबू करने के लिए प्रशासनिक तौर पर उचित कदम उठाये जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version