आस्था की डगर पर श्रद्धा का सैलाब, बोल बम की गूंज

श्रावण महीने के दूसरे रविवार को तारकेश्वर जाने वाली पवित्र डगर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 21, 2025 12:27 AM
an image

डीआइजी, एसपी से लेकर मंत्री और विधायक तक दिखे बैद्यबाटी-तारकेश्वर रोड पर

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रावण महीने के दूसरे रविवार को तारकेश्वर जाने वाली पवित्र डगर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. विशेषकर बैद्यबाटी-तारकेश्वर मार्ग पर रविवार दोपहर तीन बजे के बाद आस्था का एक अथाह समुद्र देखने को मिला, जिसमें हर उम्र के कांवरिये ””””बोल बम”””” के जयघोष के साथ बाबा तारकेश्वर की ओर बढ़ते नजर आये. इस मौके पर बर्दवान रेंज के डीआइजी श्याम सिंह और हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने सिंगुर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां, हरिपाल के थाना प्रभारी अरूप मंडल और तारकेश्वर थाना के प्रभारी तन्मय बाग सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. वहीं, राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना और तारकेश्वर की विधायक डॉ. काबरी मान्ना स्वयं बैद्यबाटी-तारकेश्वर मार्ग पर सफाई कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कूड़ा-कचरा उठाते नजर आये. उन्होंने मौके पर कई नवनिर्मित स्थायी शौचालयों का उद्घाटन भी किया.

आस्था के इस महापर्व में विभिन्न सेवा संगठनों की भूमिका भी उल्लेखनीय रही. मानव सेवा समिति की ओर से सज्जन सराफ, बिमल केडिया और उत्तरपाड़ा के पार्षद कामख्या सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में जुटे रहे. विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट के गोवर्धन निगानियां, अजय निगानियां और मनीष निगानियां ने अपने सहयोगियों के साथ सेवा शिविर संचालित किये. वहीं, काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से बिमल दीवान, दिलीप चौधरी और पवन बंसल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया गया.

श्रावण के इस पावन अवसर पर कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, हरिपाल की बीडीओ पारमिता घोष, सिंगुर शौभिक घोषाल मौजूद रहकर स्थिति की समीक्षा की. उधर बैद्यबाटी-तारकेश्वर नपा के चेयरमैन पिंटू महतो और उत्तम कुंडू सहित कई अन्य उपस्थित थे.

रिसड़ा के शिवालय में महारुद्राभिषेक

रिसड़ा के बांगुर पार्क स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच रिसड़ा की ओर से महारुद्राभिषक का आयोजन किया गया. पुरोहित आचार्य पंडित राजीव किराडू ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. मौके पर मुख्य अतिथि रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, पार्षद शशि सिंह झा, विजेता देवतिया सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे.

संस्था के तरफ से श्याम पारिख, रवि शर्मा, तुलसी मित्तल, अंकित अग्रवाल, सुशील भावसिंहका, मुकेश देवतिया, प्रदीप महणौत आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version