मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जायेंगी और उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य उत्तर बंगाल के लोगों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच को मजबूत करना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना और क्षेत्र में प्रशासनिक प्रगति की समीक्षा करना है.
इस संबंध में उत्तर बंगाल उद्योग संघ (एनबीआइए) के महासचिव सुरजीत पॉल ने कहा : हम मुख्यमंत्री के समक्ष पर्याप्त बुनियादी ढांचे की कमी, उद्योग स्थापित करने के लिए सस्ती जमीन की आवश्यकता और कम बिजली दरों की मांग जैसी प्रमुख चिंताओं को उठायेंगे. हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क (एचएचटीडीएन) के सचिव सम्राट सान्याल ने सिलीगुड़ी में एक कन्वेंशन सेंटर बनाने के फैसले का स्वागत किया.
बताया गया है कि 20 मई को मुख्यमंत्री को जलपाईगुड़ी जिले के ओडलाबाड़ी में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी, जहां से वह उत्तर बंगाल के लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायेंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री 21 मई को सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल शाखा सचिवालय उत्तरकन्या में एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक समीक्षा बैठक करेंगी, जिसमें उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कालिम्पोंग के डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. वहीं, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर के प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल होंगे. इस बैठक में गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) का प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है