संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता के आनंदपुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस से बिहार के एक गैंगस्टर की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता व पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से कोलकाता और विभिन्न जिलों के होटलों और गेस्ट हाउस प्रबंधन को सख्त निर्देश जारी कर पुलिस की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से उन्हें पालन करने को कहा गया है. किसी भी यात्री के ठहरने पर उनका पहचान पत्र जमा करने एवं उसके बारे में विस्तृत जानकारी अपने पास रखने को कहा गया है. इसके साथ स्थानीय थाने के अधिकारी को भी अपने इलाकों में होटल और गेस्ट हाउस में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें पुलिस अधिकारी पुलिस के दिशा निर्देशों का कितना सख्ती से पालन किया जा रहा है, इसकी बारीकी से जांच करेंगे.
इधर, होटल या गेस्ट हाउस के अलावा, कुछ जगहों पर कुछ लोग कम समय के लिए कुछ लोगों को कमरे या फ्लैट किराये पर देते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस यह भी चेतावनी दे रही है कि किरायेदारों के पहचान पत्र की एक प्रति वे रखें एवं पुलिस को भी अवश्य इस बारे में सूचित करते रहें.
पुलिस इस बात पर भी कड़ी नजर रख रही है कि क्या प्रत्येक होटल और गेस्ट हाउस के पास वैध लाइसेंस हैं और उसका नवीनीकरण समय पर हो रहा है या नहीं. पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस के अधिकारियों से कहा है कि एक व्यक्ति के नाम पर एक या एक से अधिक कमरे बुक किये जा सकते हैं, लेकिन प्रत्येक ठहरने वाले व्यक्ति के पहचान पत्र की एक प्रति जमा करनी होगी. अगर कोई अपना पहचान पत्र नहीं लाता है, तो उसके ठहरने के लिए कमरा मुहैया न करायें.
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ होटल और गेस्ट हाउस घंटे के हिसाब से कमरे किराये पर देते हैं और ऐसे में पहचान पत्र की प्रतियां नहीं रखी जातीं, पुलिस इस मामले में भी सख्ती बरत रही है. कोलकाता के कुछ इलाकों समेत कई जगहों पर बांग्लादेशी लोग इलाज के लिए मकान और फ्लैट किराये पर लेते हैं, पुलिस ने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि फ्लैट या मकान के मालिक ऐसे लोगों के पासपोर्ट और मेडिकल दस्तावेजों की प्रतियां अपने पास रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है