कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज की घटना की जांच में गैंगरेप पीड़िता ने अपने लिखित बयान में जो भी कहा था, पुलिस को जांच में इससे जुड़ा सबूत हूबहू मिलता जा रहा है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब मनोजीत उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था, उस समय उसे पैनिक अटैक आया था. जिसके कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उसके कहने पर मनोजित के दोस्त ने उसके लिए इन्हेलर लाकर उसे दी थी. जिसके बाद उसे राहत मिली थी. इस बयान के बाद पुलिस की टीम कॉलेज के पास उस दवा दुकान में पहुंची, जहां से पीड़िता के लिए इन्हेलर खरीदा गया था. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उस दवा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में मनोजीत का वह साथी इन्हेलर खरीदते देखा गया है. इससे मनोजीत के साथी के खिलाफ पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस ने उस कैमरे में कैद वीडियो को जब्त कर लिया है. जिससे सुनवाई के दौरान इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें