कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज में उपचुनाव के दिन तृणमूल कांग्रेस के विजय जुलूस से फेंके गये बम की चपेट में आने से 10 वर्षीय तमन्ना खातून की मौत हो गयी थी. मोलंदा गांव की रहने वाली तमन्ना चौथी कक्षा की छात्रा थी. इस घटना के मुख्य चार आरोपियों अदार शेख, मनोवर शेख, कालू शेख और अनवर शेख को कृष्णानगर जिला पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना ठीक उसी दिन हुई जब कालीगंज में उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें