आनंदपुर से मुख्य आरोपी तौसीफ राजा सहित चार किये गये गिरफ्तार
बिहार के पटना स्थित एक अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद वहां से फरार मुख्य आरोपी तौसीफ राजा उर्फ बादशाद समेत चार आरोपियों को कोलकाता के आनंदपुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस से शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
By AKHILESH KUMAR SINGH | July 21, 2025 12:34 AM
कार्रवाई. कमांडो की टीम ने गेस्ट हाउस को घेर कर ”ऑपरेशन सफल” को दिया अंजाम
पटना में हत्या करने के बाद सभी आरोपी भागकर आये थे पार्क स्ट्रीट, वहां कमरा नहीं मिलने पर गये थे आनंदपुर
संवाददाता, कोलकाताबिहार के पटना स्थित एक अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद वहां से फरार मुख्य आरोपी तौसीफ राजा उर्फ बादशाद समेत चार आरोपियों को कोलकाता के आनंदपुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस से शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों के साथ उत्तर 24 परगना जिले की निवासी एक महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. कोलकाता एसटीएफ की टीम ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर ”ऑपरेशन सफल” के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया. आनंदपुर स्थित जिस गेस्ट हाउस में आरोपी छिपे थे, उसे शनिवार रात कमांडो की टीम ने घेर कर वहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम तौसीफ राजा उर्फ बादशाह उर्फ तौफीक, हरीश कुमार सिंह, यूनुस खान और नीशू खान बताये गये हैं.
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपियों की कार का सुराग
कोलकाता पुलिस की तरफ से अदालत में बताया गया कि उसे जानकारी मिली थी कि चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़े आरोपी सफेद कार में सवार होकर पटना से कोलकाता आ रहे हैं. दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे के सीसीटीवी में इसी तरह की एक सफेद रंग की पांच सीटर कार की फुटेज कैद हुई थी. सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि यह कार कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में आने के बाद सीधे दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस के पास रुकी है. इसी जानकारी के आधार पर आरोपियों के परिचय के बारे में पता चल पाया.कोलकाता आने के बाद आरोपी पार्क स्ट्रीट स्थित एक होटल में कमरा बुक करने गये थे. वहां कमरा खाली नहीं होने के कारण आरोपी सीधे आनंदपुर चले गये. वहां दो एसी कमरा बुक करने के बाद चारों आरोपी वहां छिपकर रह रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही कोलकाता एसटीएफ ने शनिवार को बिहार पुलिस के साथ मिलकर कमांडो टीम की मदद से ”ऑपरेशन सफल” शुरू कर छापेमारी की. आनंदपुर गेस्ट हाउस में रात करीब आठ बजे छापेमारी कर चारों आरोपियों को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया.
आनंदपुर थाने से महज 280 मीटर दूर है वह गेस्ट हाउस, जहां आरोपी छिप कर रह रहे थे
अदालत ने चारों आरोपियों को दो दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर बिहार भेजने का दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है