हथियार व बाइक बरामद
प्रतिनिधि, हुगली.
बीटीपीएस छाइखाद के पास स्थित एसटीकेके रोड पर मगरा थाना के प्रभारी दीपंकर सरकार और उनकी टीम ने डकैती की तैयारी कर रहे चार अपराधियों को दबोचा. यह छापेमारी एसआइ आकाश दास और पीएसआइ अक्षय पाल ने बल के साथ मिलकर की. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पाइपगन, दो कारतूस, एक भुजाली, एक रॉड, एक धारदार चाकू और मास्क बरामद हुआ है. एक फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी.
पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हाबरा निवासी बासुदेब हाल्दार (51), जीवनतला के मनीरूल शेख उर्फ राजू (38), मगरा के तारक विश्वास उर्फ बटन (35) व संदेशखाली के खादेम मोल्ला उर्फ अबू बकर मोल्ला (39) के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी आरोपी पहले से ही डकैती, लूटपाट, अवैध हथियार रखने और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों में शामिल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है