चंदननगर नगर निगम में सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान हंगामा और निगम कार्यालय में जबरन घुसने के आरोप में भाजपा के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
By SUBODH KUMAR SINGH | July 27, 2025 1:29 AM
हुगली. चंदननगर नगर निगम में सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान हंगामा और निगम कार्यालय में जबरन घुसने के आरोप में भाजपा के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा देने सहित कई धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं. भाजपा कार्यकर्ता खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत, अवैध निर्माण पर रोक, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर चंदननगर नगर निगम पहुंचे थे.
इस दौरान वे मेयर राम चक्रवर्ती को ज्ञापन भी सौंपना चाहते थे. पूर्व सूचना के आधार पर निगम कार्यालय के बाहर पहले से ही पुलिस बल की तैनाती थी. भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद वे जबरन निगम कार्यालय में घुस आये और मेयर के कक्ष के सामने पार्टी का झंडा लेकर धरने पर बैठ गये. हालांकि, प्रदर्शन के समय मेयर मौजूद नहीं थे, इसलिए कुछ देर तक प्रदर्शन कर कार्यकर्ता वापस लौट गये. इस घटना में चंदननगर के निवासी भाजपा कार्यकर्ता सचिन सिंह, रामबाबू साव, किरण अधिकारी और आनंद पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया औरचंदननगर अदालत में पेश किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.
बाकी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है