रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, एक और अरेस्ट
कोलकाता. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने सोमवार को नागेरबाजार से उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि ओडिशा में रहनेवाले दो लोगों को कोलकाता में रेलवे की नौकरी दिलाने का लालच दिया गया था. इसके बदले उससे 4.30 लाख रुपये लिये गये और फर्जी नियुक्ति पत्र दिये गये. फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर जब पीड़ित रेलवे कार्यालय गया, तब हकीकत का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को सुकुमार को अदालत में पेश करने पर उसे 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है