ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मोबाइल भी छीने, पांच गिरफ्तार

अंत में गत 29 जुलाई को पीड़ित ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

By GANESH MAHTO | July 31, 2025 1:17 AM
an image

कोलकाता. विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने और फिर धमका कर मोबाइल भी छीनने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम हाबरा निवासी नयन देबनाथ (35), डायमंड हार्बर निवासी मोहम्मद मोतीउर रहमान (51), बागुईहाटी निवासी शेख मोनिरुद्दीन अहमद और प्रवीण मल्ल और जोड़ाबागान निवासी नवीन मल्ल (33) हैं. गौरतलब है कि हावड़ा के बाली के निवासी सायन अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी कि आठ लाख रुपये का ऋण दिलाने के नाम पर प्रवीण मल्ल, नवीन मल्ल, राहुल और प्रदूत घोष समेत अन्य ने मिलकर धोखाधड़ी की. उससे प्रोसेसिंग फीस समेत अन्य चार्ज के नाम पर दो लाख रुपये से अधिक वसूले गये. जब उसने ऋण नहीं मिलने पर विरोध जताया, तो कथित तौर पर नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के एक ऑफिस में जालसाजों ने उसे एक कमरे में कैद कर रखा और फिर उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. अंत में गत 29 जुलाई को पीड़ित ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर नारायणपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों से संपर्क किया और उन्हें एक ठिकाने पर मिलने के लिए बुलाया. सादे पोशाक में पहुंची पुलिस ने उन आरोपियों के आते ही सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इनके रैकेट में शामिल अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version