फर्जी कंपनी खोलकर बैंक से 10 करोड़ की धोखाधड़ी, तीन किये गये गिरफ्तार

फर्जी कागजातों के आधार पर कंपनी खोलकर बैंक से 10.02 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 26, 2025 1:44 AM
feature

संवाददाता, कोलकाता

फर्जी कागजातों के आधार पर कंपनी खोलकर बैंक से 10.02 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मामले में शुभंकर बाग (28), विकास चौधरी (21) और अब्दुल सलाम मियां उर्फ आकाश सरकार (37) को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों ने कंपनी के नाम पर बैंक में चार करंेट अकाउंट खोले और कर्ज लिया. बाद में कर्ज का भुगतान नहीं किया गया. कंपनी का पता हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र का दिया गया था. बैंक की ओर से कंपनी के खिलाफ हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद लालबाजार की टीम ने जांच शुरू कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार शुभंकर हुगली जिले के चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के बांसबेरिया स्थित खामारपाड़ा इलाके का निवासी है. उसे उसके घर से दबोचा गया, वहीं विकास चौधरी बंडेल में लालबाबा आश्रम के निकट स्टेशन पाड़ा रोड स्थित कुलीपाड़ा का रहनेवाला है. उसे भी उसके घर से दबोचा गया है. इधर, अब्दुल सलाम मियां दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर स्थित सर्वमंगला पाड़ा का निवासी है. उसका एक घर उत्तर 24 परगना के दमदम के निमता में है. उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से पकड़ा गया है.दर्ज करायी. आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version