74 लाख की छड़ें खरीदने के नाम पर जालसाजी करनेवाला वैशाली से पकड़ा गया

आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार को कोलकाता लाया गया.

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 11:19 PM
feature

कोलकाता. फर्जी सरकारी दस्तावेज दिखाकर एक निजी कंपनी से 74 लाख रुपये की लोहे की छड़ें खरीदने के नाम पर जालसाजी करने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. राकेश को बिहार के वैशाली से दबोचा गया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार को कोलकाता लाया गया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर उसे 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. सरकारी वकील ने अदालत में कहा कि शिकायतकर्ता ने झूठी पहचान का उपयोग करके और फर्जी सरकारी कार्य का आदेश मिलने का दस्तावेज दिखाकर 74 लाख 11 हजार 289 रुपये मूल्य की लोहे की छड़ें हासिल कर लीं. छड़ बेचने वाली कंपनी ने लोहे की छड़ों को आरोपी द्वारा बताये गये गंतव्य स्थल तक भेजा. जब इसके बदले पैसे नहीं मिले तो शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को बिहार के वैशाली जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर उक्त छड़ों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version