नाबालिग प्रेमिका से शादी में बाधा से क्षुब्ध प्रेमी ने कर ली खुदकुशी

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गुड़गुड़ीपाल थाना अंतर्गत शिरीषी गांव से सटे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 11, 2025 2:23 AM
an image

जंगल में एक पेड़ से फंदे से लटका मिला शव

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गुड़गुड़ीपाल थाना अंतर्गत शिरीषी गांव से सटे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. पुलिस ने बताया कि युवक ने नाबालिग प्रेमिका से विवाह करने में आ रही बाधाओं से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है. मृतक की पहचान सुशांत सिंह (19) के रूप में हुई है, जो झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा पारुलिया गांव का निवासी था. शव के पास से उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुशांत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी इलाके की एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था. करीब एक महीने पहले सुशांत उस नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था. हालांकि, लड़की के परिजनों ने किसी तरह उसे ढूंढकर घर वापस ला दिया और कड़ी निगरानी में रखा, जिससे सुशांत और लड़की के बीच दूरियां बढ़ गयीं. सुशांत ने दूसरी बार भी नाबालिग लड़की को लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार वह सफल नहीं हो पाया. इसी निराशा में उसने जंगल में जाकर फांसी लगा ली.

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को पेड़ से लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version