व्यवसायियों की आंखों में धूल झोंक कर रुपये उड़ाने वाली तीन महिलाएं अरेस्ट

बड़ाबाजार में सक्रिय हाथ सफाई गिरोह की तीन सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम शांता स्वामी (53), कविता स्वामी (46) एवं शकिला बानो (50) बताये गये हैं. तीनों हुगली जिले की रहनेवाली हैं. ये व्यवसायियों को टार्गेट कर उनके पास से रुपये भरा बैग व पर्स उड़ा लेती थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:25 PM
an image

कोलकाता.

बड़ाबाजार में सक्रिय हाथ सफाई गिरोह की तीन सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम शांता स्वामी (53), कविता स्वामी (46) एवं शकिला बानो (50) बताये गये हैं. तीनों हुगली जिले की रहनेवाली हैं. ये व्यवसायियों को टार्गेट कर उनके पास से रुपये भरा बैग व पर्स उड़ा लेती थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 17 दिसंबर को पूर्व बर्दवान जिले के एक व्यवसायी रफीकुल इस्लाम शेख (40) ने बड़ाबाजार थाने में ऐसी शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि वह हावड़ा से निजी बस में सवार हुए थे. उनके बैग में 11 लाख 34 हजार नकदी थे. बस में सफर के दौरान तीन महिलाएं उनके आसपास खड़ी हो गयीं. वह कुछ समझ नहीं सके.

दोनों मामले की लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल आरोपी महिलाओं की शिनाख्त की. इसके बाद हुगली के विभिन्न जगहों से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version