नारकेलडांगा में डकैती के मामले में गया से गैंगस्टर हुआ गिरफ्तार

कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में बकरी व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की डकैती के मामले में बिहार-झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर लल्लू खान को गया जेल से गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:24 AM
an image

कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस, उनसे पूछताछ में मिला था लल्लू का नाम

महीनों तक बिहार व झारखंड फरार रहने के बाद एक मामले में गिरफ्तार होकर गया जेल में किया गया बंद

अदालत के निर्देश पर उसे गया जेल से कोलकाता लेकर आयी कोलकाता पुलिस

संवाददाता, कोलकाता.

कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में बकरी व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की डकैती के मामले में बिहार-झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर लल्लू खान को गया जेल से गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया है. यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस की लालबाजार टीम ने अदालत के आदेश पर की. लल्लू खान फिलहाल एक अन्य आपराधिक मामले में गया जेल में बंद था.

35 से अधिक मामलों में शामिल, हत्या व लूट का लंबा इतिहास

लल्लू खान पर बिहार और झारखंड में 35 से अधिक हत्या और डकैती जैसे संगीन आरोप हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह अपराधियों के लिए मोटी रकम लेकर सुपारी किलिंग और लूट की योजना बनाता था. नारकेलडांगा में हुई डकैती की योजना भी लल्लू ने ही बनायी थी और वह कोलकाता में रह कर व्यवसायी की गतिविधियों पर नजर रख रहा था.

कैसे हुआ डकैती का खुलासा

लालबाजार की टीम ने जांच शुरू कर बिहार के छपरा के दरियापुर निवासी नसरुल खान, इरफान खान और तिलजला के कुश्ठिया रोड के निवासी दो भाइयों मोहम्मद जसीम और मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ कर बिहार से नसरुल और इरफान को गिरफ्तार किया. बिहार से गिरफ्तार दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस डकैती का मास्टरमाइंड झारखंड व बिहार का कुख्यात गैंगस्टर लल्लू खान है. गैंगस्टर लल्लू ने खुद डकैती की योजना बनायी और उन्हें आंखों में जलन पैदा करने वाला स्प्रे और हथियार के इस्तेमाल का सुझाव दिया.

गया जेल से कोलकाता लाया गया लल्लू : लंबी खोजबीन के बाद कोलकाता पुलिस को जानकारी मिली कि लल्लू खान गया जेल में बंद है. इसके बाद अदालत के निर्देश पर गया से उसे कोलकाता लाकर गिरफ्तार किया गया. लालबाजार पुलिस अब उससे पूछताछ कर लूट की शेष रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version