गैंगरेप मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी लालबाजार पुलिस कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा और उसके तीन साथियों- जैब अहमद, परमित मुखर्जी और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी का “गेट पैटर्न ” टेस्ट बुधवार को प्रेसिडेंसी जेल में अदालत के निर्देशानुसार पूरा किया गया. फॉरेंसिक रिपोर्ट व दस्तावेज जांच पूरी पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोजीत मिश्रा और उसके साथियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. अब तक की जांच में पुलिस ने कई बैंकों से संबंधित दस्तावेज, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य डिजिटल सबूत इकट्ठे किये हैं. लालबाजार की स्पेशल इंवेस्टीगेटिंग टीम (एसआइटी), जिसमें सात सदस्य शामिल हैं, ने इस मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाये हैं. इन्हीं सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल की जायेगी. सरकारी वकील ने अलीपुर कोर्ट में दलील दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चाहती है कि सभी आरोपी जेल हिरासत में रहते हुए ही सुनवाई में शामिल हों. पुलिस का दावा है कि मनोजीत मिश्रा और उसके साथी प्रभावशाली लोग हैं और यदि इन्हें हिरासत से रिहा किया गया, तो ये सबूतों को प्रभावित या गवाहों को धमका सकते हैं. मनोजीत पर पहले से 12 केस दर्ज लालबाजार के अनुसार, कोलकाता के विभिन्न थानों में मनोजीत मिश्रा पर कम से कम 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें युवतियों से संबंधित अपराध और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं. इसी कारण पुलिस चाहती है कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ही रखा जाये और वहीं से सुनवाई आगे बढ़े.
संबंधित खबर
और खबरें