आरपीएफ ने दो हमलावरों को किया गिरफ्तार
घटना हावड़ा मंडल के बंडेल-कटवा सेक्शन में हुई
संवाददाता, कोलकाता.
एक तरफ पूर्व रेलवे लगातार अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के महत्व पर जोर दे रहा है, तो दूसरी तरफ ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं जिनके ऊपर रेलवे के अभियानों का कोई असर नहीं पड़ रहा है. ऐसे लोग अपनी जान, तो जोखिम में डालते ही हैं साथ ही हजारों मासूम लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं.
ऐसी ही घटना शनिवार को हावड़ा मंडल के बालागढ़ स्टेशन के पास हुई. जब एक गेटमैन ने ट्रेन आने की सूचना होने पर लेवल क्रॉसिंग गेट बंद किया, तो कुछ लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. हालांकि घायल होने के बाद भी गेटमैन ने लेवल क्रॉसिंग गेट नहीं खोला. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान समर्थ विश्वास (25) और अभिजीत मित्रा मुस्तफी (27) के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों आरोपियों ने गेट बंद होने के बावजूद अवैध रूप से लेवल क्रॉसिंग में प्रवेश करने का प्रयास किया. ऑन-ड्यूटी गेटमैन अरविंद कुमार ने मानक सुरक्षा प्रक्रिया के अनुसार प्रवेश से इनकार कर दिया, क्योंकि एक ट्रेन स्टेशन के पास आ रही थी. दोनों आक्रामक हो गये और गेटमैन पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त आरोपी हुगली के सोमरा बाजार और बालागढ़ स्टेशनों के बीच एलसी गेट नंबर 7/सी/ई पार करना चाहते थे. हालांकि ऑन ड्यूटी रेलवे स्टॉफ ने ट्रेन की आवाजाही के दौरान बंद गेट को खोलने से इनकार कर दिया था. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में भेज दिया गया.
पूर्व रेलवे ने ऐसी घटनाओं से कड़ाई से निपटने का निर्देश आरपीएफ को दिया है. रेलवे का कहना है कि ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों पर हमला करने से न केवल सुरक्षित रेलवे परिचालन बाधित होता है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा होता है. रेलवे सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने या रेलवे कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है