मुख्यमंत्री से गौतम अदाणी ने की भेंट

उद्योगपति व अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह शाम पांच बजे के करीब नबान्न पहुंचे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:59 AM
an image

कोलकाता. उद्योगपति व अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह शाम पांच बजे के करीब नबान्न पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उनसे कुछ देर मुलाकात की. इस बैठक में गौतम अदाणी के पुत्र करण अदाणी भी मौजूद थे. हालांकि, राज्य सरकार या अदाणी समूह की ओर से बैठक के बारे में औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया. इस वर्ष के अंत में होने वाले बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य में बुनियादी ढांचे, बिजली और बंदरगाह विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई. सूत्रों का कहना है कि अदाणी समूह इन परियोजनाओं में हज़ारों करोड़ रुपये का निवेश कर सकता है. सूत्रों का कहना है कि राज्य में उद्योग-अनुकूल माहौल और सरकार की सक्रिय भूमिका निवेशकों को आकर्षित कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी अदाणी समूह ने दक्षिण बंगाल की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में रुचि दिखाई थी. मुख्यमंत्री के साथ अदाणी समूह के प्रमुख की बैठक के बाद संभावनाएं और प्रबल हो गयीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version