मुंबई में हुगली की युवती की संदिग्ध हालात में हुई मौत

संगीता कुछ महीने पहले मुंबई स्थित एक योग आश्रम में साधना के लिए गयी थीं.

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 1:17 AM
an image

योग साधना के लिए मुंबई गयी संगीता की डूबने से गयी जान

परिवार गहरे सदमे में

संगीता के पिता दिलीप चक्रवर्ती को जैसे ही सूचना मिली, वह रविवार सुबह तत्काल मुंबई के लिए रवाना हो गये. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और शोक का माहौल है. चुंचुड़ा नगर पालिका के वार्ड पार्षद इंद्रजीत दत्त ने संगीता को याद करते हुए कहा कि वह स्वभाव से बेहद सौम्य और संस्कारी थी. गाने-बजाने में उसकी गहरी रुचि थी और उसने कई स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांध में नहाते समय वह पानी में डूब गयी, लेकिन यह घटना कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पार्षद ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संगीता एक मेधावी और प्रतिभाशाली युवती थी. उसकी अचानक इस तरह मौत कई शंकाओं को जन्म देती है. परिजन और मोहल्लेवालों को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच का इंतजार है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version