भाटपाड़ा में मकान ढहने से युवती की मौत, युवक घायल

भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 के रुस्तम गुमटी इलाके में एक मकान गिर गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 23, 2025 1:58 AM
an image

संवाददाता, बैरकपुर

भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 के रुस्तम गुमटी इलाके में एक मकान गिर गया. इस घटना में एक युवती की मौत हो गयी और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. मृतका का नाम खुशबू खातून (23) है. घायल युवक की पहचान मोहम्मद अफजल (20) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार तड़के हुई. स्थानीय लोगों ने अचानक तेज आवाज सुनी, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि मकान का एक हिस्सा ढह गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद की और अंदर से एक युवक को बाहर निकाला. खबर मिलने के बाद जगदल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अचेतावस्था में पड़ी खुशबू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

स्थानीय टिंकू आलम ने बताया कि यह एक मंजिला मकान था, जो काफी समय से जर्जर हालत में था. दो दिन पहले तेज हवा चली थी, लेकिन तब कुछ नहीं हुआ था. मंगलवार तड़के यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version