कोलकाता. मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में 22 महीने की एक बच्ची अपने ही घर में डाइनिंग टेबल पर खेल रही थी, तभी वह फर्श पर गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी, तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. घटना गिरीश पार्क थाना क्षेत्र के मदन चटर्जी लेन स्थित एक घर में हुई. मृत बच्ची का नाम प्रांशी शराफ बताया गया है. घरवालों ने पुलिस को बताया कि डाइनिंग टेबल पर बच्ची बैठकर खेल रही थी. अचानक वह टेबल से जमीन पर गिर गयी. मृत बच्ची के प्रांशी एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल में फ्लैट में रहती थी. फ्लैट के बाहर वाले कमरे में डाइनिंग टेबल रखी थी. प्रांशी उस पर बैठकर खेल रही थी. उस समय बच्ची के पिता विशाल शराफ समेत परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर थे. अचानक बच्ची किसी तरह टेबल से गिर गयी. तुरंत परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. प्रांशी को गंभीर रूप से घायल हालत में न्यूरोसाइंस संस्थान में ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गिरीश पार्क थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें