डेट पर गयी युवती को प्रेमी ने लूटा, गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के बजबज की रहने वाली युवती की दोस्ती डेटिंग ऐप के जरिए विशाल से हुई थी.

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:42 AM
an image

कोलकाता. न्यूटाउन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कथित प्रेमी डेट पर मिली युवती के लाखों के गहने लेकर चंपत हो गया. हालांकि, पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी विशाल अग्रवाल (35) को हावड़ा से धर दबोचा. जानकारी के अनुसार, दक्षिण 24 परगना के बजबज की रहने वाली युवती की दोस्ती डेटिंग ऐप के जरिए विशाल से हुई थी. दोनों में प्यार परवान चढ़ा और वे मिलने के लिए न्यूटाउन पहुंचे. मुलाकात के दौरान विशाल ने युवती के सोने के गहनों – कान की बालियां, गले की चेन और अंगूठी को पहनकर तस्वीरें खिंचवाने की जिद की. युवती जैसे ही पानी लेने गयी, विशाल गहने लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version