नकली गहनों से करोड़ों की गोल्ड लोन ठगी, सोनार सहित पांच आरोपी अरेस्ट

तारकेश्वर थाना प्रभारी तन्मय बाग ने बताया कि पुलिस रिमांड पर लिये गये चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक महत्वपूर्ण नाम सामने आया सोनार अनूप कोले का

By SANDIP TIWARI | June 23, 2025 10:40 PM
an image

हुगली. नकली सोने के गहनों के जरिए बैंकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में तारकेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में एक सुनार (सोनार) सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तारकेश्वर थाना प्रभारी तन्मय बाग ने बताया कि पुलिस रिमांड पर लिये गये चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक महत्वपूर्ण नाम सामने आया सोनार अनूप कोले का. अनूप 2015 से एक राष्ट्रीयकृत बैंक में सोने की शुद्धता जांचने का काम कर रहा था. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि 2021-22 में अनूप ने इन्हीं चारों आरोपियों द्वारा दी गयी नकली ज्वेलरी को असली प्रमाणित किया था, जिससे उन्हें बैंक से 60-70 लाख रुपये तक का लोन मिल गया. अनूप की गिरफ्तारी के बाद अब सभी पांचों आरोपियों को चंदननगर महकमा अदालत में पेश किया गया है. इन ठगों ने विशेष प्रकार के नकली गहनों, खासकर बाला और चूड़ियों में, धातु की पतली परत पर सोने की परत चढ़ाकर बैंकों को धोखा दिया था. इस पूरे रैकेट में एक लोन एजेंट और बैंक का एक कर्मचारी भी शामिल था. अब तक चार सरकारी और निजी बैंकों से तीन करोड़ रुपये से अधिक की ठगी सामने आ चुकी है. पुलिस इस मामले में अन्य बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है और नकली गहनों के निर्माण केंद्र का पता लगाने में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version