स्वर्ण व्यवसायियों ने किया तुर्की के गहनों का बहिष्कार

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की ने पाक का समर्थन किया, इसका देशभर में बहिष्कार किया जा रहा है.

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 12:19 AM
feature

कोलकाता. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की ने पाक का समर्थन किया, इसका देशभर में बहिष्कार किया जा रहा है. इसी बीच तुर्की द्वारा डिजाइन किये गये गहनों को कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायियों ने बहिष्कार करने का फैसला किया है. यहां के कारीगरों ने अब खुद ही गहनों की डिजाइन तुर्की जैसा तैयार करने का फैसला किया है. इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया है. तुर्की द्वारा डिजाइन किये गये गहनों की यहां काफी मांग रही है. इसकी मांग ज्यादा इसलिए भी थी कि वहां के गहने हल्के होते हैं. अब स्थानीय कारीगर तुर्की के गहनों जैसी डिजाइन व नक्काशी खुद करेंगे. भारत व पाक के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए तुर्की के गहनों का बहिष्कार किया जा रहा है.

स्वर्ण शिल्प बचाओ समिति की ओर से समर दे ने बताया कि अब तुर्की के गहनों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. हमारे कारीगर तुर्की की तरह की गहना तैयार करने में सक्षम हैं. इससे भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. तुर्की को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version