कोलकाता. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की ने पाक का समर्थन किया, इसका देशभर में बहिष्कार किया जा रहा है. इसी बीच तुर्की द्वारा डिजाइन किये गये गहनों को कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायियों ने बहिष्कार करने का फैसला किया है. यहां के कारीगरों ने अब खुद ही गहनों की डिजाइन तुर्की जैसा तैयार करने का फैसला किया है. इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया है. तुर्की द्वारा डिजाइन किये गये गहनों की यहां काफी मांग रही है. इसकी मांग ज्यादा इसलिए भी थी कि वहां के गहने हल्के होते हैं. अब स्थानीय कारीगर तुर्की के गहनों जैसी डिजाइन व नक्काशी खुद करेंगे. भारत व पाक के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए तुर्की के गहनों का बहिष्कार किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें