स्वर्ण व्यवसायियों ने सीपी को सौंपा ज्ञापन

बंगाली स्वर्ण शिल्पी समिति ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा.

By SANDIP TIWARI | June 23, 2025 10:46 PM
an image

बैरकपुर. बंगाली स्वर्ण शिल्पी समिति ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा. बैरकपुर क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार परेशान किया जा रहा है. उनका आरोप है कि कई बार नये गहने खरीदने में सक्षम नहीं रहनेवाले ग्राहक अपने पुराने गहने लेकर आते है और उसके मुताबिक नये दर व मूल्य के हिसाब से उस पुराने गहने के रेट मुताबिक अपने गहने बनवाकर ले जाते है. कुछ माह बाद फिर आरोप लगाया जाता है कि गहने में चोरी की गयी है और ग्राहक को लेकर पुलिस कार्रवाई करने आ जा रही है. उनका कहना है कि अगर किसी ग्राहक का पुराना सोना 16 कैरेट में है और वह उसके वजन कराकर नये गहने 22 कैरेट में बनवा रहे है, तो पुराने गहने के सामान वजन 22 कैरेट में कैसे दिया जा सकता है. जबकि इसे लेकर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस आ रही है और मनमाने तरीके से स्वर्ण व्यवसायियों को उठाकर लेकर जा रही है. इसे लेकर सीपी से हस्तक्षेप की मांग की गयी है. व्यवसायियों का कहना है कि अगर कोई व्यवसायी गलत करता है, तो हमारी कमेटी है, वहां से पता कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई करे, सीधा आकर चोर की तरह स्वर्ण व्यवसायियों को पुलिस उठाकर लेकर चली जा रही है, जो उचित नहीं है. समिति की ओर से बताया गया कि सीपी ने आश्वासन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version