भारत- बांग्लादेश सीमा के पास से 1.11 करोड़ का सोना जब्त

दो लोग पकड़े भी गये, उत्तर 24 परगना के हकीमपुर में बीएसएफ ने की कार्रवाई

By SANDIP TIWARI | May 18, 2025 12:49 AM
feature

दो लोग पकड़े भी गये, उत्तर 24 परगना के हकीमपुर में बीएसएफ ने की कार्रवाई कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में अभियान चला कर करीब 1.11 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया. मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर सोना अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लेकर घुसे थे. सोना संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिरों से 143वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि उत्तर 24 परगना के हकीमपुर सीमा चौकी इलाके से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर बीएसएफ ने इलाके में निगरानी और बढ़ा दी. कुछ इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया गया. इसी बीच, हकीमपुर के उत्तरपाड़ा गांव के पास दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सोने के 10 बिस्कुट बरामद हुए, जिनका वजन करीब 1.167 किलोग्राम बताया गया है. दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए सीमा चौकी हकीमपुर लाया गया, जहां उन्होंने बताया कि वे उत्तर 24 परगना के उत्तरपाड़ा गांव के ही निवासी हैं. सोना बांग्लादेश से भारत लाया गया था और इसे हकीमपुर में अन्य एक व्यक्ति को सौंपना था. इस काम के लिए दोनों को 2,800 रुपये मिलते. उधर, शुक्रवार को ही बीएसएफ की अन्य कार्रवाई के दौरान नदिया में 32वीं वाहिनी के जवानों और उत्तर 24 परगना में 143वीं वाहिनी के जवानों ने अलग-अलग अभियान चलाते हुए करीब 41 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया, जिसे तस्कर भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे. क्या कहा बीएसएफ के अधिकारी ने बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी नीलोत्पल कुमार पांडेय ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्षम व प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर-14419 पर या 9903472227 पर वाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें. पुख्ता सूचना देने पर उचित इनाम दिया जायेगा व सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version