57.68 लाख का सोना जब्त, महिला गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नदिया के रानाघाट स्टेशन में संयुक्त अभियान चलाया

By SANDIP TIWARI | July 23, 2025 10:52 PM
an image

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नदिया के रानाघाट स्टेशन में संयुक्त अभियान चलाकर तस्करी की घटना को विफल करते हुए सोने के चार बिस्कुटों को जब्त किया है. सोने का वजन करीब 583 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 57.68 लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार, गत मंगलवार को बीएसएफ को मुखबिरों से सूचना मिली कि एक महिला ट्रेन से तस्करी के उद्देश्य से सोने की खेप लेकर जा रही है. सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों की एक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध महिला का पीछा किया तथा आरपीएफ, रानाघाट को इस संबंध में सूचित कर दिया. आरपीएफ रानाघाट द्वारा प्राप्त पहचान और विवरण के आधार पर उक्त महिला को रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रोका गया और पूछताछ के लिए आरपीएफ कार्यालय लाया गया. तलाशी के दौरान महिला के पास से सोने के पांच बिस्कुट बरामद किये गये. बीएसएफ और आरपीएफ की संयुक्त पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि वह मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने सोने की यह खेप सिमुरली में किसी को पहुंचाने के लिए कहा था. इसके बदले उसे करीब एक हजार रुपये देने का वादा किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version