संसद की कार्यवाही बाधित होने के लिए सरकार दोषी

राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) जो सदन में कामकाज के बारे में फैसला करती है, की बैठक सोमवार से ‘पांच बार’ पुनर्निर्धारित की गयी है.

By GANESH MAHTO | July 23, 2025 12:48 AM
an image

बोले डेरेक ओब्रायन

कोलकाता/नयी दिल्ली. संसद की कार्यवाही के बाधित होने के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ पक्ष वास्तविक मुद्दों पर जवाब देने से भागने की कोशिश कर रहा है. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी.राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) जो सदन में कामकाज के बारे में फैसला करती है, की बैठक सोमवार से ‘पांच बार’ पुनर्निर्धारित की गयी है.

ब्रायन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह सरकार संसद से भाग रही है. वह नहीं चाहती है कि संसद चले. यही कारण है कि वे पूरे सत्र को बाधित कर रही है… पिछले दो दिनों में राज्यसभा की बीएसी की बैठक को पांच बार पुनर्निधारित किया गया है. क्या चल रहा है? सूत्रों के अनुसार, बीएसी की एक बैठक सोमवार को दोपहर एक बजे होनी थी. बैठक में कुछ मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद शाम 4.30 बजे पुन: बैठक निर्धारित की गयी, लेकिन राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय मामलों के मंत्री किरन रिजिजू में बैठक में नहीं आये.

ओब्रायन ने कहा कि एसआइआर और बांग्ला भाषा बोलने वाले प्रवासी श्रमिकों पर हमला उनके लिए मुख्य मुद्दा है. उन्होंने बाद में ‘एक्स’ पर कहा, ‘मोदी नीत गठबंधन ने लगातार दो दिनों तक संसद को बाधित किया है. संसद से भय… बीएसी का सदस्य हूं. पिछले दो दिनों में पांच बार बैठक का समय निर्धारित किया गया. संसद में क्या चल रहा है?’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version