कोलकाता. भाजपा ने रविवार को राज्य सरकार पर इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी को लेकर निशाना साधा और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ””युवा हिंदू महिला”” को निशाना बनाने का आरोप लगाया. सूत्रों के अनुसार बंगाल पुलिस ने शुक्रवार रात हरियाणा के गुरुग्राम से 22 वर्षीय पनौली को सांप्रदायिक टिप्पणियों वाला एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पनौली की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने तृणमूल सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति के तहत कानून को “चुनिंदा तरीके से लागू करने ” का आरोप लगाया. मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ””एक्स”” पर एक पोस्ट में लिखा : शर्मिष्ठा पनौली को एक वीडियो के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जिसे उन्होंने पहले ही डिलीट कर दिया था और जिसके लिए उन्होंने 15 मई को सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी से जुड़ी सांप्रदायिक अशांति की कोई खबर नहीं है. फिर भी कोलकाता पुलिस “असामान्य जल्दबाजी ” से काम कर रही है. उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं कहीं अधिक विभाजनकारी बयान दिये हैं, जिनके दूरगामी परिणाम हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें