सरकार ने ‘ईंंट का जवाब पत्थर से’ नहीं दिया : सायनी

तृणमूल की सांसद सायनी घोष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि “इस अभियान से देश की भावनाएं उफान पर थीं, लेकिन एक फैसले (संघर्ष विराम) ने सब पर पानी फेर दिया.”

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 30, 2025 2:04 AM
an image

कहा- सरकार ने पहले ही करा दिया ‘पेपर लीक’

””ऑपरेशन सिंदूर”” पर संसद में चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र पर पहलगाम हमले के बाद चलाये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को ‘ईंट का जवाब पत्थर से’ न देने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का मौका चूक गयी. तृणमूल की सांसद सायनी घोष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि “इस अभियान से देश की भावनाएं उफान पर थीं, लेकिन एक फैसले (संघर्ष विराम) ने सब पर पानी फेर दिया.” घोष ने यह भी कहा कि “आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर हमारी बहनों के सुहाग छीने और सरकार ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इसके बाद भावनाएं हिलोरें मार रही थीं, लेकिन एक फैसले ने सब पर पानी फेर दिया. देश को यह उम्मीद थी कि पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा, लेकिन ईंट का जवाब ईंट से ही दिया गया, पत्थर से नहीं. पाकिस्तान को यह बताने का समय था कि उसके झंडे में चांद है, लेकिन हमारा झंडा चांद पर है. आपके यहां (पाकिस्तान में) एक किलोग्राम आटे के लिए आपस में लड़ाई होती है, जबकि हमारे यहां गुरुद्वारे में पूड़ी और हलवा बांटा जाता है.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version