ग्रामीण क्षेत्रों में शहरीकरण शुरू, सरकार कर रही है समस्याओं का समाधान : फिरहाद

हुगली के ग्रामीण क्षेत्रों में अब शहरीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

By SANDIP TIWARI | June 12, 2025 12:57 AM
an image

हुगली. हुगली के ग्रामीण क्षेत्रों में अब शहरीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिनके समाधान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है कि औद्योगीकरण के साथ-साथ शहरी विकास भी तेजी से होता है. इसी कारण रियल एस्टेट रेगुलेटरी अधिनियम (रेरा) बनाया गया, ताकि ग्राहक, बिल्डर और अन्य संबद्ध पक्षों को एक सुरक्षित और पारदर्शी मंच मिल सके. यह कहना है शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का. वे बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रशासन एवं रियल एस्टेट डेवलपर्स संघ ‘क्रेडाई’ (कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की संयुक्त पहल पर ‘पश्चिम बंगाल रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण’ विषयक एक जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, मंत्री बेचाराम मन्ना, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, स्थानीय विधायक असीमा पात्र, विधायक असित मजूमदार, विधायक अरिंदम गुईन, जिलाधिकारी डॉ. मुक्ता आर्या, चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जवालगी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमानाशीष सेन, श्रीरामपुर की एसडीओ शंभूद्वीप सरकार, चुंचुड़ा की एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी और उद्यमीगण उपस्थित थे. कार्यक्रम में उद्योगपति जतनलाल पारिख, अमित कुमार केडिया, निशित अग्रवाल, तमाल घोषाल सहित रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियां भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि वर्ष 2016 में रेरा अधिनियम लागू किया गया था, जिसका उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र की समस्याओं को नियंत्रित करना और सभी पक्षों के हितों की रक्षा करना है. मंत्री बेचाराम मन्ना ने भवन निर्माण की प्रक्रिया में पार्किंग की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक निर्माण स्थल पर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन सुगमता से आवाजाही कर सकें. जिलाधिकारी डॉ. मुक्ता आर्या ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण रखते हुए कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उपस्थित प्रतिनिधियों, नगरपालिकाओं, पंचायतों और क्रेडाई जैसे संगठनों को तेजी से हो रहे शहरीकरण के प्रभाव और आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त होती है. हुगली जिले में विकास की गति तेज है, जिसे संतुलित और सुरक्षित बनाना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है. चंदननगर के पुलिस आयुक्त अमित पी. जवालगी और ग्रामीण एसपी कमानशीष सेन ने भी निर्माण कार्यों के दौरान ग्रामीण इलाकों में उत्पन्न हो रही समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि पुलिस प्रशासन हर संभव समाधान के प्रयास करता है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version