निजी व ऑटोनोमस कॉलेज में हो गये दाखिले लेकिन अभी तक नहीं खुला सरकारी पोर्टल

सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय ने 28 मई को अपने यूजी प्रवेश बंद कर दिये.

By GANESH MAHTO | June 8, 2025 12:36 AM
an image

कोलकाता. 12वीं के नतीजों के बाद से ही महानगर के कई निजी, स्वायत्त कॉलेज विश्वविद्यालय में दाखिला हो चुका है, लेकिन सरकारी कॉलेजों में एडमिशन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं, क्योंकि सरकारी पोर्टल अभी तक नहीं खुला है. सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालय जो राज्य द्वारा संचालित केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देते हैं, उन्होंने अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं की है. इस प्रक्रिया में हालांकि सेंट जेवियर्स कॉलेज ने 31 मई को अपने स्नातक प्रवेश बंद कर दिये. सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय ने 28 मई को अपने यूजी प्रवेश बंद कर दिये. रामकृष्ण मिशन रेसीडेंशियल कॉलेज (स्वायत्त), नरेंद्रपुर में भी ऑनलाइन आवेदन आठ जून को (स्नातक प्रवेश) बंद हो जायेगा. वहीं, स्कॉटिश चर्च कॉलेज सात जून को अपनी प्रवेश विंडो बंद कर चुका है. निजी और स्वायत्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने या तो आवेदन पत्र प्राप्त करना बंद कर दिया है या मई की शुरुआत में प्लस-टू, 12वीं के बोर्ड के परिणामों के प्रकाशन के बाद से शुरू की गयी प्रक्रिया को बंद करने वाले हैं. वहीं, सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

कलकत्ता और जादवपुर विश्वविद्यालय भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाये हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने अभी तक इस पर कोई मंजूरी नहीं दी है. लेडी ब्रेबर्न कॉलेज की प्रिंसिपल सिउली सरकार ने कहा कि हम अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाये हैं, क्योंकि पोर्टल अभी तक नहीं खुला है. उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द ही हमें कोई निर्देश देगी. एक अन्य कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि जितना अधिक हम देरी करेंगे, उतनी ही अधिक संभावना है कि प्रतिभाशाली स्नातक उम्मीदवार निजी और स्वायत्त कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला ले लेंगे. पिछले साल, प्लस-2 बोर्ड के परिणाम प्रकाशित होने के डेढ़ महीने बाद स्नातक प्रवेश शुरू हुए थे, जिससे कई सीटें खाली रह गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version