मुड़ीगंगा पर ब्रिज बनाने के लिए फिर से निविदा निकालेगी सरकार

इस पुल के निर्माण में रुचि रखने वालीं कंपनियों के लिए पहले भी निविदाएं आमंत्रित की गयी थीं.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 1:49 AM
an image

शर्तों में दी गयी ढील कोलकाता. राज्य सरकार सागर द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए बहुप्रतीक्षित गंगासागर पुल परियोजना को पुनर्जीवित करने जा रही है. नबान्न सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग जल्द ही मुड़ीगंगा नदी पर इस पुल के निर्माण के लिए फिर से निविदाएं आमंत्रित करने जा रहा है. इस पुल के निर्माण में रुचि रखने वालीं कंपनियों के लिए पहले भी निविदाएं आमंत्रित की गयी थीं. हालांकि उस समय किसी भी कंपनी द्वारा रुचि नहीं दिखाये जाने के कारण प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी थी. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ शर्तों में ढील दी जायेगी और नये सिरे से निविदाएं आमंत्रित की जायेंगी. हर साल मकर संक्रांति के दौरान सागर द्वीप में गंगासागर मेले के दौरान लाखों तीर्थयात्री पवित्र स्नान करने आते हैं. कोलकाता से काकद्वीप के लॉट-8 पहुंचने के बाद उनकी एकमात्र आशा जलमार्ग ही होती है. लॉट-8 से यात्रियों को सागर द्वीप के कचुबेरिया पहुंचने के लिए मुड़ीगंगा नदी पार करनी होती है. वहां से उन्हें फिर से सागर संगम के लिए बस लेनी होती है. बार-बार व्यवधान के कारण तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तीर्थयात्री वर्तमान में साल भर गंगासागर जाते हैं. ऐसे में प्रतिकूल मौसम में यात्रा करने में समस्याएं आती हैं. लेकिन अगर गंगासागर पुल बन जाता है, तो साल भर द्वीप के साथ एक निर्बाध संचार व्यवस्था स्थापित हो जायेगी. तीर्थयात्री आसानी से सागर तक पहुंच सकेंगे. प्रस्तावित पुल की लंबाई लगभग तीन किलोमीटर है. पुल बनने से संचार व्यवस्था में सुधार होने से पर्यटन और व्यावसायिक संभावनाएं भी बढ़ेंगी. एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही एक नया टेंडर जारी किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version